प्रेमिका को मार, सिर-हाथ को ठिकाने लगा चुका था पत्रकार, धड़ ले जाते वक्त हुआ गिरफ्तार
महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में एक 35 साल के पत्रकार को कथित तौर पर एक विवाहित महिला की हत्या करने और सबूत मिटाने के लिए उसके शरीर को काटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
पीड़ित महिला 24 साल की थी और उसका एक तीन साल का बच्चा भी था, वो इसी जिले के शिउर की रहने वाली थी.
पुलिस के अनुसार मृतक महिला का कथित तौर पर पत्रकार सौरभ लाखे के साथ अवैध संबंध था, और सौरर्भ लाखे एक फ्री लांसर के रूप में पत्रकरिता करता था.
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार हाल ही में मृतक महिला अपने परिवार को छोड़कर यहां के हुडको इलाके में किराए के मकान में रह रही थी, जहां पत्रकार लाखे उससे मिलने आता था.
महिला द्वारा पत्रकार लाखे को बार बार शादी की मांग से तंग आकर लाखे ने 15 अगस्त को कथित तौर पर पहले उसका गला घोंट दिया और फिर उसके शरीर के अनेक टुकड़े कर दिए.
पुलिस के अनुसार अगले दिन सौरभ लाखे ने मृतक महिला का सिर और हाथ लिया और उन्हें शिउर के एक गोदाम में ले जा कर ठिकाने लगा दिया.
बुधवार को सुबह जब वह शरीर के बाकी हिस्सों को ले जा रहा था, तो घर के मालिक ने उसे देख लिया और स्थानीय पुलिस को सूचना दे दी।
पुलिस ने शायर के रास्ते में आरोपी पत्रकार लाखे को रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब आगे की जांच कर रही है.