Political

शिवसेना यूबीटी नेता सदानंद थरबल भाजपा की राह पर?

शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुटके कल्याण जिला प्रमुख पद से दो दिन पूर्व ही इस्तीफा देने वाले सदानंद थरबल के बारे में जहां यूवीटी शिवसेना गुटके नेतागण थरबल के इस कदम को ज्यादा तवज्जो नहीं दे रहे हैं वही विरोधी गुट थरबल के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलें लगा रहे हैं

ज्ञात होकि गत बुधवार देर शाम कल्याण जिला शिवसेना यूवीटी गुटके जिला प्रमुख सदानंद थरबल ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी और यह पत्र उन्होंने सार्वजनिक भी कर दिया था

थरबल का शिवसेना के साथ का इतिहास पिछले 40 वर्षों का है और वह डोंबिवली के ऐसे नेताओं में आते है, जिन्हें सीधे मातोश्री में बिना रोकटोक के प्रवेश है। ऐसे में उनका इस्तीफा स्थानीय स्तर पर अनेक तरह के अटकलें को जन्म देता है।

विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार चार-पांच दिन पहले ही यूबीटी शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने पार्टी का विस्तार करते हुए राज्य भर के अनेक शिवसेना के वरिष्ठ नेताओं को शिवसेना उपनेता पद की नई जिम्मेदारी दी थी।

सूत्रों के अनुसार अपने आप को सबसे पुराने और वफादार शिव सैनिक होने के बावजूद इस घोषणा में उन्हें कोई नई और बड़ी जिम्मेदारी नहीं मिलने के कारण सदानंद थरबल नाराज होने का अंदाजा है।

आज कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका के डोंबिवली मुख्यालय के बाहर सदानंद थरबल का भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व कल्याण डोंबिवली मनपा स्थाई समिति सभापति रहे राहुल दामले के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने का बैनर लगा है जिससे स्थानीय स्तर पर सदानंद थरबल के भाजपा में शामिल होने के अटकलें ने जोड़ पकड़ लिया है।

जबकि इन अटकलें पर सदानंद थरबल समर्थकों के अनुसार थरबल और राहुल दामले की दोस्ती बहुत पुरानी है और दोनों वर्षों से एक दूसरे के जन्मदिन पर राजनीतिक प्लेटफार्म से अलग होकर एक दूसरे को जन्मदिन की मुबारकबाद का बैनर लगाते हैं जो इस वर्ष भी किया गया है इसमें कोई भी अटकलें या फिर थरबल के भाजपा प्रवेश की बात गलत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *