देवेंद्र फडणवीस पर की गयी टिप्पणी को लेकर डोम्बिवली में शिवसेना – भाजपा में शाब्दिक जंग।
डोम्बिवली – मनसे का दामन त्याग कर शिवसेना में प्रवेश करने वाले राजेश कदम की एक फेसबुक पोस्ट ने बीजेपी – शिवसेना में शाब्दिक जंग शुरू करवा दी है।
यह जंग तब शुरू हुई जब राजेश कदम ने महाराष्ट्र के विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस को ललकारते हुए कहा कि आप नागपुर पैटर्न की बात करते हैं और नागपुर में बीजेपी की सत्ता भी है।
आप नागपुर में अपना पैटर्न लागू कर कोरोना को रोक कर दिखाएं , हम शिवसेना की तरफ से डोम्बिवली में आपका भव्य सत्कार करेंगे।
राजेश कदम की इस पोस्ट को लेकर बीजेपी में खलबली मच गयी और बीजेपी डोम्बिवली ग्रामीण के अध्यक्ष नंदू परब ने राजेश कदम को लगभग लताड़ते हुए जवाब दिया कि राजेश कदम शिवसेना के मुफ्त के प्रवक्ता बने हुए हैं और दलाली करके ही आगे बढे हैं।
कल तक मनसे विधायक राजू पाटिल की चमचागिरी करने वाले राजेश कदम आज शिवसेना की बोली बोल रहे हैं। ऐसे व्यक्ति को अपने मुख्यमंत्री के बारे में भी कुछ लिखना चाहिए जिनकी ख्याति वर्क फ्रॉम होम की बनी हुई है।
हिंदुत्व त्याग कर मुख्यमंत्री ने सोनिया गाँधी का दामन थामा हुआ है । नंदू परब ने एक पत्र जारी कर कहा कि राजेश कदम सूर्य पर थूकने का प्रयास कर रहे हैं। कुल मिलाकर डोम्बिवली में इस वक़्त शिवसेना और बीजेपी में जंग जारी है।