मध्य रेलवे में वरिष्ठ टिकट परिक्षक कृष्ण कुमार शर्मा ने रचा इतिहास, एक दिन में वसूले २.७४ लाख
आप मानें या ना माने लेकिन यह सत्य है, यदि कोई व्यक्ति कार्य करने का फैसला कर लें तो कुछ भी कर सकता है, ऐसा ही कारनामा किया है मुम्बई मंडल के वरिष्ठ टिकट परिक्षक कृष्ण कुमार शर्मा ने, उन्होंने 2 जून को अपनी ड्यूटी के दौरान रेल में अवैध रूप से यात्रा कर रहे 386 यात्रियों से जुर्माना के रूप में २ लाख ७४ हजार २ सौ २० रू वसूल किये है
इनमे ११८ बेटिकट यात्रियों से कुल 1 लाख १८ हजार ५० रुपये जबकि सामान्य डिब्बे के टिकट लेकर शयनयान डिब्बे में अवैध रूप से यात्रा कर रहे २६८ यात्रियों से कुल 1 लाख ५६ हजार १७० रुपये दंड स्वरूप वसूल किये. वरिष्ठ टिकट परिक्षक कृष्ण कुमार शर्मा के इस उपलब्धी पर उनके सहयोगियों के साथ वरिष्ठो ने भी बधाई दी है.और जल्द ही उन्हें मध्य रेलवे की तरफ से सम्मानित किये जाने की जानकारी रेलवे सूत्रों ने दी है