Social

प्रमोद बीपी सरोज ने गरीब परिवार के बच्चों को लिया गोद, किया आर्थिक सहयोग

शीतला प्रसाद सरोज
मुंबई। मछलीशहर के लोकप्रिय सांसद श्री बीपी सरोज को जब इस बात की जानकारी हुई कि वाराणसी के पिण्डरा विधानसभा स्थित ग्रामसभा समोगरा निवासी सूर्यबली राजभर के दो बेटों की कम उम्र में निधन हो चुका है। बड़े बेटे के तीन बच्चे हैं। घर की आर्थिक दशा खराब हो चुकी है।

ऐसी दशा में सांसद बीपी सरोज के पुत्र प्रमोद सरोज मुंबई से वाराणसी एयरपोर्ट पहुँचे, जहां से वह सीधे सूर्यबली राजभर के ग्राम सभा समोगरा स्थित आवास पर गए। वहां उन्होंने गरीब परिवार की यथोचित आर्थिक मदद किया और कहा कि आप लोगों का घर रोड पर है, जहां से स्कूल नजदीक है।

इस धनराशि से बच्चों को कॉपी-किताब और पेन आदि पठनीय सामग्री खरीद लेना। उन्होंने आश्वासन दिया कि आज से इन तीनो बच्चों की पढ़ाई-लिखाई तथा उन पर होने वाले जो जरुरी खर्च आएंगे उसे वहन करने की जवाबदारी मेरी होगी।

प्रमोद सरोज की यह बात सुनते ही गरीब परिवार के मुखिया की आंखे डबडबा गईं और वह बोले आप हमारे लिए ईश्वर हैं,जो विपत्ति की इस घड़ी में हमारा सहयोग कर रहे हैं। प्रमोद बीपी सरोज की इस जनसेवा की सर्वत्र सराहना हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *