FEATURED

निरहुआ एंटरटेनमेंट की दीवाली लोहा पहलवान के साथ

फिल्म वितरण के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही निरहुआ एंटरटेनमेंट प्रा.लि. कंपनी द्वारा दीवाली के शुभ त्यौहार पर पावरस्टार पवन सिंह की लोहा पहलवान को उत्तर प्रदेश, दिल्ली और पंजाब के भव्य पैमाने पर प्रदर्शन किया गया है। इस तरह से निरहुआ एंटरटेनमेंट ने फ़िल्म लोहा पहलवान के साथ दीवाली सेलिब्रेट किया। गायिकी के सिरमौर व भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह स्टारर यह फिल्म हाल ही में बिहार और झारखण्ड में दशहरा के शुभ पर्व पर प्रदर्शित की गई थी, जिसे अभी भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म की खास बात यह है कि पवन सिंह के हैरतअंगेज स्टंट व विराट कुश्ती देखने को मिल रहा है। विराट दंगल में पवन सिंह के साथ रीयल पहलवान व अभिनेता संतोष यादव का विशेष योगदान है। इसमें जितने भी पहलवान दिख रहे हैं, सब संतोष यादव पहलवान के अखाड़े के साथी पहलवान हैं। सिनेप्रेमियों को यह फिल्म काफी रोमांचित कर रही है। इस फिल्म में पवन सिंह के साथ नवोदित अदाकारा पायस पंडित अपना फिल्मी सफर शुरू की हैं।
लक्ष्मी गणपति फिल्म्स एवं निषाद प्रोडक्शन के बैनर तले भोजपुरी फिल्म लोहा पहलवान के निर्माता एम. रमेश व्यास एवं संजय निषाद हैं। फिल्म के निर्देशक इकबाल बख्श हैं। सह निर्माता सुशील सिंह तथा लेखक व कार्यकारी निर्माता प्रकाश जैस हैं। फ़िल्म का ट्रेलर सुप्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यू ट्यूब चैनल से पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसे काफी हिट माना गया। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के ओनर रत्नाकर कुमार ने इस फिल्म का म्यूजिक एवं आल डिजीटल राईट्स लिया है। संगीतकार छोटेबाबा ने बहुत ही मधुर संगीत बनाया है। गीत लिखे हैं मनोज मतलबी, आजाद सिंह, मुन्ना दूबे, सुमित सिंह चन्द्रवंशी ने। छायांकन  के. वेंकेट महेश, नृत्य रिक्की गुप्ता व राम देवन, मारधाड़ हीरालाल यादव, कला मनीष शिर्के, संकलन कुणाल प्रभु का है। फिल्म के प्रचारक रामचन्द्र यादव व सर्वेश कश्यप हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार पवन सिंह, पायस पंडित, प्रकाश जैस, संतोष यादव पहलवान, देव सिंह, दीपक सिन्हा, धामा वर्मा, जफ़र खान, श्रद्धा नवल, पुष्पक चावला एवं सुशील सिंह हैं। विशेष नृत्य आईटम क्वीन सीमा सिंह व ग्लोरी मोहन्ता का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *