FEATURED

नालासोपारा पूर्व में बविआ द्वारा आयोजित महा रक्तदान शिविर संपन्न


प्रेम चौबे

नालासोपारा : लोकनेते विधायक हितेंद्र ठाकुर ‘अप्पा’ व वसई विरार शहर मनपा के प्रथम महापौर राजीव पाटील ‘नाना’ के जन्मदिन के अवसर पर बहुजन विकास अघाड़ी द्वारा रविवार सुबह 9 बजे से ठाकुर विद्या मंदिर प्रगतीनगर नालासोपारा पूर्व मे बहुजन विकास अघाड़ी व विजया ब्लड बैंक वसई के सहयोग से महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया,

जिसमे रक्तदाताओं के साथ ही बविआ पदाधिकारियों महिला व पुरूष कार्यकर्ताओं की उपस्थिति भारी संख्या मे देखी गयी। आयोजन समिति के अनुसार सायं 4 बजे तक 256 युनिट रक्त संकलन की सूचना रही,

रक्तदान शिविर मे रक्तदाताओं का उत्साह बढ़़ाने पहुंचे बविआ के वरिष्ठ व कामगार नेते राजीव पाटिल , पूर्व उपमहापौर उमेश नाईक, पूर्व सभापति भरत मकवाना, पूर्व नगरसेवक अरूण जाधव, पूर्व नगरसेवक सचिन देसाई , परिवहन समिति सदस्य अमित वैद्य, अमजद अली सोमानी भूट्टो, संजय जाधव ‘डाक्टर’ नीलेश चौधरी, भाष्कर पुजारी, सत्यप्रकाश सिंह, जुल्फिकार मेमन, अजित निपाने, पंकज गुप्ता द्वारा रक्तदान का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम पहुंचे सभी अतिथियों व स्थानीय नागरिकों का आयोजन समिति द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *