Crime

Kalyan: महात्मा फुले पुलिस की मिलीभगत से रात भर चलता है अमर पैलेस बार

(अजय यादव)

जहाँ एक तरफ मुंबई भर के डान्स बार और बियर बार राज दस बजे बंद हो जाते है वही अज्ञात कारणों से कल्याण रेलवे स्टेशन के पश्चिम छोर पर महज कुछ मीटर की दूरी पर स्थित अमर पैलेस डांस बार रात भर ग्राहकों के लिए खुला रहता है।
यह क्षेत्र यहां के महात्मा फुले पुलिस स्टेशन के हद में आता है और महात्मा फुले पुलिस स्टेशन भी यहां से दो तीन सौ मीटर ही दूर है बावजूद इसके अमर पैलेस बीयर बार के रात भर चालू रहने पर महात्मा फुले पुलिस स्टेशन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की भूमिका भी संदेहास्पद साबित होती है।

ज्ञात हो कि कल्याण रेलवे स्टेशन के पश्चिम में स्टेशन से गुरुदेव होटल जाने वाले सड़क हर रोज शाम ७ – ८ बजते बजते पूरी तरह से रेड लाइट एरिया बन जाता है। इस सड़क पर कोई भी सभ्य व्यक्ति अकेले या फिर अपने परिवार के साथ शाम अंधेरा होने के बाद गुजरना नहीं चाहता है क्योंकि यहां सरेआम सड़कों पर देह व्यापार करने वाली के साथ किन्नर बड़ी संख्या में खड़े रहते हैं और आते जाते लोगों को भद्दे भद्दे इशारे करके अपनी और आकर्षित करते हैं अनेक नए लोगों से लूटपाट होने की शिकायतें इस सड़क पर लगातार मिलती रहती है

कल्याण रेलवे स्टेशन के पश्चिम में निकासी द्वार से महज कुछ ही मीटर पर अंदर गली में यह अमर पैलेस डांस बार है जो रात भर चालू रहता है।

कल्याण डोंबिवली में 50 से अधिक डांस बार है अनेक क्षेत्रों में यह डांस बार रात 10:00 बजे बंद हो जाते हैं लेकिन कल्याण पश्चिम के स्टेशन के पास स्थित अमर पैलेस बीयर बार के रात भर चालू रहने से नागरिक पुलिस को संदेह की नजर से देख रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *