धूमधाम से मनाया गया पत्रकार प्रेम चौबे का जन्मदिन
कलमकार के साथ – साथ प्रखर वक्ता भी है, प्रेम चौबे.. पूर्व सभापति भरत मकवाना
संवाददाता /वसई
मुंबई सहित नालासोपारा वसई विरार मे पत्रकारिता धर्म का निर्वहन करते हुए अपनी कलम से सामाजिक मुद्दों सहित तमाम समस्याओं को बेबाकी के साथ प्रशासन के समक्ष पहुंचाने वाले वरिष्ठ पत्रकार प्रेम चौबे का जन्मदिन बहुत धूमधाम से उनके शुभचिंतकों द्वारा शुक्रवार को अनेक संस्थानों पर केक काटकर मनाया गया।
विभिन्न अखबारों व पाक्षिक एवं मासिक पत्रिकाओं मे अपनी लेखन प्रतिभा से ध्यान आकृष्ट करने वाले कलमकार प्रेम चौबे का जन्मदिन सुबह से ही उनके चाहने वालों ने मिठाई,केक खिलाकर मनाते रहे.
बता दे कि ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन मिर्जापुर जिले के निवर्तमान मंडल सचिव तथा दै. आज का प्रहरी व योगरस साप्ताहिक पत्रिका ह्यूमन टूडे मासिक पत्रिका व मुंबई आसपास न्यूज पोर्टल के पालघर जिले के ब्यूरोचीफ पद पर है।
स्थानीय क्षेत्रवासियों की ओर से प्राप्त हुए अपार स्नेह प्यार और आशीर्वाद से अभीभूत पत्रकार द्वारा सभी लोगों को प्रणाम् सहित धन्यवाद व आभार ज्ञापित किया हैं। युवा विधायक क्षितिज ‘दादा’ ठाकुर , भा.ज.पा. के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल, मनपा के पूर्व सभापति भरत भाई मकवाना, उध्दव साहेब शिवसेनापक्ष के जिला प्रमुख पंकज ‘दादा’ देशमुख, ब्राह्मण सेना प्रमुख मनीष दादा जोशी, समाजसेवी विष्णुकांत ओझा,राघवेंद्र सेवा मंच प्रमुख सुरेंद्र कुमार मिश्र, सलाम वसई सेवा संघ, समाजसेवी विनोद तिवारी,ब्राह्मण विकास मंच के अध्यक्ष सचिन दूबे, भाजपा नेता संदीप उपाध्याय, पत्रकार राज शर्मा,.संपादक सनसनी अबतक विनोद तिवारी ,संपादक खबरें पूर्वांचल रविंद्र दूबे, राजकुमार पांडे राकेश सिंह, उत्तरशक्ति के पत्रकार आशुतोष तिवारी बविआ नेता सत्यप्रकाश सिंह,रामलाल कनौजिया, प्रदीप मिश्रा,दीपक दूबे, सुनीता सिंह, रिमझिम तिवारी, सुनीता पांडे, उप विभागप्रमुख विनोद साहनी, ब्राह्मण सेना, ब्राह्मण विकास मंच, हिंदु युवा वाहिनी, महाकाल इंटरप्राइजेज , क्राइम वेल्फेयर एसोशिएशन ( पत्रकार एसोसिएशन) जय महाकालेश्वर सेवा संघ, श्रीराम इंटरप्राइजेज, उत्तरभारतीय विकास मंच,मनीष दादा समर्थक टीम, स्वाभिमानी महिला संगठन सहित तमाम संस्था के पदाधिकारियों एवं संस्थानों द्वारा जन्मदिन बहुत धूमधाम से मनाया गया।