जांच रुकवाने आईपीएस रश्मि शुक्ला भी पहुंची हाईकोर्ट
ABI News
महाराष्ट्र कैडर की आईपीएस और हैदराबाद में बतौर महानिदेशक (सीआरपीएफ) कार्यरत रश्मि शुक्ला भी हाईकोर्ट पहुंच गई हैं। वे भी उनके खिलाफ चल रही जांच को रुकवाना चाहती हैं।
डीजी रश्मि शुक्ला पर राज्य सरकार कार्रवाई के मूड में, शायद कल शुक्ला नहीं आएंगी मुंबई
इसके पहले महानिदेशक (होमगार्ड) परम बीर सिंह ने जांच रुकवाने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। रश्मि शुक्ला ने परम बीर सिंह के पिटीशन को ज्वाइन किया है। परम बीर सिंह के खिलाफ दो जांच चल रही है। रश्मि शुक्ला के खिलाफ भी मुंबई सायबर सेल पुलिस भी जांच कर रही है। शुक्ला ने कोरोना का हवाला देकर मुंबई आने से इंकार कर दिया था। अब पुलिस ने उन्हें दोबारा सम्मन भेजा है। इसके पहले रश्मि शुक्ला हाईकोर्ट पहुंच गई हैं।