FEATURED

टिकट जाचं कर्मचारी वेलफ़ेयर एसोसियेसन कल्याण का होली स्नेह सम्मेलन संपन्न

।विगत दिनो टिकट जांच कर्मचारी ऐसोसिएशन ने अपना होली स्नेह सम्मेलन कल्याण स्थित सिनियर रेलवे इंसिटूयट मे धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप मे वास्तु संकल्प ग्रुप के मैनजिग डारेक्टर प्रशांत फूलवाने के अलावा पूर्व विधायक नरेंद्र पवार जी ,पूर्व नगरसेवक सुनिल वायले, मध्य रेलवे ke उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक प्रकाश कनौजिया, मंडल मुख्य टिकट निरिक्षक वाय पी शर्मा, मंडल मुख्य टिकट निरिक्षक जी आर गुप्ता के अलावा काफी संख्या मे टिकट जांच कर्मचारी परिवार के साथ उपस्थित थे.

कार्यक्रम मे सास्कृतिक कार्यक्रम के अलावा 75 साल से बड़ी उम्र के युवा सेवानिवृत्त टिकट जांच आर वी परदेशी एवं सोहन लाल गुप्ता का विशेष रूप से सम्मान किया गया।

कार्यक्रम का संचालन ए टी ठक्कर ने किया वही उपस्थित लोगों का आभार एसोसियेसन के सचिव डी वी रमन ने व्यक्त किया। कार्यक्रम मे आशीष रायकवार,अनिता पवार, सुचिता भानूशाली के गाये गये गीतो की सभी ने सराहना की।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण राधा कृष्णा की जोड़ी द्वारा फूलों की होली खेलना रहा, कार्यक्रम मे भारी संख्या मे टिकट जांच कर्मचारी एवं उनके परिवार के लोगो ने भाग लेकर उसे सफल बनाया।

एवं आयोजको से ऐसे कार्यक्रम आगे भी करने की सलाह दी। कार्यक्रम को सफल बनाने मे संजीव राजपूत, ओमकार गोसाबी, सुनिल सांबारे, देवराज मीना, विजय चौहान, एल डी सावंत, आर के आर्य का सहयोग सरहनीय रहा।