पूर्व विधायक की डिप्टी रजिस्ट्रार, कोऑपरेटिव सोसाइटी ऑफिस अंधेरी पूर्व में शिफ्ट करने की मांग
शीतला प्रसाद सरोज
मुंबई। शिवसेना (शिंदे गुट) के उप नेता और पूर्व विधायक कृष्णा हेगड़े ने कोऑपरेटिव सोसाइटी के डिप्टी रजिस्ट्रार की ऑफिस को वडाला से अंधेरी के मनपा के/पूर्व विभाग कार्यालय में शिफ्ट करने की मांग की।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लिखे पत्र में कृण्णा हेगड़े ने कहा है कि कोऑपरेटिव सोसाइटी के डिप्टी रजिस्ट्रार की ऑफिस के वडाला में होने से विले पार्ले, एयरपोर्ट, अंधेरी पूर्व, चकाला, जेबीनगर, एमआईडीसी और जोगेश्वरी पूर्व की हाऊसिंग सोसायटियों में रहने वालों को सोसायटी के काम से वडाला आने-जाने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखे गए अपने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि अगर डिप्टी रजिस्ट्रार, कोऑपरेटिव सोसाइटी की ऑफिस को मनपा के के/पूर्व विभाग कार्यालय में शिफ्ट नहीं किया जा सकता तो उसे म्हाडा में ही शिफ्ट कर दिया जाए।
अगर ऐसा होता है तो विले पार्ले,एयरपोर्ट, अंधेरी पूर्व, चकाला, जेबीनगर, एमआईडीसी और जोगेश्वरी पूर्व की हाऊसिंग सोसायटियों में रहने वालों को काफी सहूलियत मिलेगी।