FEATURED

ढोल हल्गी की थाप पर लेज़ीम बजाते हुए गणपति बप्पा को विदाई!

तिलकनगर सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल का पारंपरिक एवं आदर्श विसर्जन जुलूस
डोंबिवली, दि . 29
ढोल हल्गी की थाप और लेज़ीम बजाते हुए युवा और बुजुर्गों ने गणपति बप्पा को विदाई दी। तिलकनगर सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल के इस पारंपरिक विसर्जन जुलूस ने सभी डोंबिवलीकरों का ध्यान आकर्षित किया।
फूलों से सजी पालकी में बैठे गणपति बप्पा, बगल में अब्दागिरी लिए मावला, बप्पा को हाथ हिलाने के लिए जगह-जगह खड़ी सुवासिनी, विसर्जन जुलूस के मार्ग पर दिखाई दीं।
विसर्जन जुलूस शुरू होने से पहले सुयोग मंगल कार्यालय में महाआरती की गई। इसमें अनेक श्रद्धालु एवं मंडल कार्यकर्ता शामिल हुए। ताल और हल्गी की थाप पर कार्यकर्ताओं द्वारा बजाई जाने वाली बप्पा की जयकार और फूलों की आकर्षक थाप जैसा माहौल था।
कुछ संगठनों और नागरिकों ने विसर्जन जुलूस मार्ग में कई स्थानों पर स्वतःस्फूर्त रूप से पानी, शरबत और पोहा की व्यवस्था की।
पारसमणि चौक पर लोकमान्य तिलक की प्रतिमा पर माला चढ़ाने के बाद लेज़ीम खिलाड़ियों का हंगामा देखने लायक था। विसर्जन के बाद तिलकनगर सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल ने सुयोग मंगल कार्यालय में भक्तों, कार्यकर्ताओं और नागरिकों के लिए दड़पे पोहे, पेड़ा, ककड़ी और छाछ के रूप में प्रसाद की व्यवस्था की।
अगले वर्ष तिलकनगर सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल का अमृत महोत्सव वर्ष है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *