पूरी शिवसेना उद्धव के साथ खड़ी है: अनिल परब
शीतला प्रसाद सरोज
मुंबई। शिवसेना विभगा प्रमुख एड.अनिल परब ने कहा कि शिवसैनिक अफवाहों पर ध्यान न दें। पार्टी में जो गद्दार थे, वे बाहर चले गए। आज भी पूरी शिवसेना, पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ मजबूती से खड़ी है।
शुक्रवार को शिवसेना, अंधेरी पूर्व विधानसभा क्षेत्र की ओर से अंधेरी ( पू.) स्थित कामगार कल्याण सभागार में बूथ प्रमुखों का सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि विभाग प्रमुख एड.अनिल परब ने बूथ ( गट ) प्रमुखों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि शिवसेना में जितने भी गद्दार थे,वे सब बाहर चले गए।
पार्टी पहले की तरह आज भी काफी मजबूत है और पार्टी के लोग शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव को जीतकर उद्धव ठाकरे पुनः मुख्यमंत्री बनेंगे।
परब ने कहा कि होने वाले मनपा चुनाव में हम पहले से बेहतर प्रदर्शन करेंगे और मनपा में फिर से शिवसेना की सत्ता होगी।
उन्होंने दावा किया कि अंधेरी में पार्टी के विधायक रमेश लटके के निधन से जो सीट खाली हुई है, उस सीट के उपचुनाव को भी हम जीतेंगे। जिसकी तैयारी अभी से पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शुरू कर दें।
इस अवसर पर महिला विभाग संगठक राजुल पटेल, गुरुनाथ खोत, विधानसभा संगठकप्रमोद सावंत, महिला विधानसभा संगठक
मंदाकिनी कदम, विधानसभा समन्वयक
मनोहर पांचाल,उप विभाग प्रमुख अशोक मिश्रा, अनिल खांडेकर, निवर्तमान नगरसेवक संदीप नाईक, पूर्व नगरसेविका सुनीता इलावडेकर व दीपिका सहित बड़ी संख्या में शिवसेना के स्थानीय कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे।
ये भी पढे – उप मुख्यमंत्री को पत्नी अमृता फडणवीस ने जलेबी खिला कर दी जन्मदिन की बधाई, कही ये बातें