FEATURED

नालासोपारा पूर्व भाजपा द्वारा महाप्रसाद मे गणेश भक्तों की भीड़

 

प्रेम चौबे

वसई ; भाजपा वसई विरार जिला द्वारा पिछले 15 वर्षो से गाला नगर स्थित भाजपा कार्यालय परिसर में अनंत चतुर्थी के दिन गणेश भक्तो के लिए महा भंडारा का आयोजन किया जाता है, इसी परंपरा को निभाते हुए इस वर्ष 9 सितंबर को भंडारा का आयोजन किया गया था।

इस महाभंडारा के आयोजक जिला उपाध्यक्ष मनोज बारोट ने बताया कि अनंत चतुर्थी निमित्त महा भंडारा का आयोजन जिला अध्यक्ष राजन नाईक के प्रमुख मार्गदर्शन में पिछले 15 साल से किया जाता है। लेकिन कोरोना महामारी के चलते, गत दो वर्ष भंडारा का आयोजन नही हो पाया था.

लेकिन इस वर्ष राज्य सरकार द्वारा कोरोना नियमो में छूट दी गई है. इसलिए महा भंडारा का आयोजन संभव हो सका। शाम 7 से रात 12 बजे तक चले भंडारे में करीबन 12 हजार गणेश भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया। तेज बारिश के बीच भी महा भंडारा में प्रसाद ग्रहण कर सेवा का मौका देनेवाले सभी गणेश भक्तो के साथ साथ इस भंडारे को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास करनेवाले सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओ का राजन नाईक ने आभार व्यक्त किया।

इस महाभंडारा में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष राजन नाईक, राजेंद्र सिंह ठाकुर, शरद सुर्वे, देवीदास खोत, आयोजक मनोज बारोट, मंडल अध्यक्ष देवराज सिंह, शशिकांत दुबे, साधना त्रिपाठी, मुकेश पांडे, मुनेश्वर गुप्ता, युवा जिला अध्यक्ष अभय कक्कड़, महामंत्री विनीत तिवारी, सत्येंद्र रावत, प्रफुल वाघमारे, महीला मोर्चा अध्यक्षा संध्या दुबे, मंजुला गौड़ा, मालती सिंह, सुजाता डावरे, उतराखंड प्रकोष के भगत सिंह रावत, आशा नेगी सहित अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ता सेवा देने के लिए उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *