सदगुरु श्री सतपाल जी महाराज का जन्मोत्सव संपन्न, श्री हंस विजय नगर आश्रम प्रमुख मुसाफिरनंद द्वारा दिव्य प्रवचन
प्रेम चौबे
वसई: श्री हंस विजय नगर आश्रम वसई पूर्व में 17 सितंबर 2023 को सद्गुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज जी का पावन जन्मोत्सव बड़े धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमे मुंबई से पधारे महात्मा उर्मिलाबाई जी, महात्मा सामा बाई जी, महात्मा गोपालानंद, महात्मा धर्मानंद और उपस्थित सभी संतो ने अपने सार गर्भित सत्संग विचार रखें और श्री गुरु महाराज जी के जन्मोत्सव की सभी भक्तों को बधाई दी ।
तत्पश्चात वसई आश्रम के प्रभारी महात्मा मुसाफिरनंद जी ने सत्संग सुनाते हुए कहा कि आज हम जिनका जन्मदिन मना रहे हैं वे महान मानवतावादी मानव धर्म के प्रणेता सद्गुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज आध्यात्मिक ज्ञान का प्रचार देश में ही नहीं विदेशो में भी कर रहे हैं । महाराज जी का संदेश है कि समाज को बदलने के लिए हमें आकाश नहीं बदलना, धरती नहीं बदलनी, पेड़ नहीं बदलना अपितु मानव के हृदय को बदलना है ।
जब मानव का हृदय परिवर्तन होगा तो देश विश्व गुरु बनेगा । संतों का कहना है कि हर राजा अध्यातवादी होना चाहिए और यदि ऐसा नहीं है तो अध्यात्म वादी को ही राजा बना देना चाहिए । आगे कहा कि राम नाम तो सबके पास है लेकिन कुंजी सिर्फ संतों के पास है वह भगवान का नाम जिसे भक्त हनुमान जी लिया और भगवान का दर्शन सबको अपने सीने में कराया
वही नाम की कुंजी संतो द्वारा जानकर उसका सुमिरन कर अपने जीवन को सफल बनाएं । इस कार्यक्रम में जागरूक टाइम्स के संपादक एस एन तिवारी ,खबरें पूर्वांचल के संपादक रविंद्र दुबे ,वरिष्ठ पत्रकार प्रेम चौबे ,पत्रकार अनिरुद्ध मिश्रा ने भाग लिया , कार्यक्रम को सफल बनाने में वाल्मीकि शर्मा और उनके परिवार के साथ, कमलेश मिश्रा, मिठाईलाल, रमेश वर्मा, रामलवट, शाखा कार्यकर्ता, मानव सेवा दल एवं युवाओं का संपूर्ण सहयोग रहा ।