चाकचौबंद सुरक्षा के बीच हुई डेढ़ दिन के बाप्पा की बिदाई
*गणपति बाप्पा मोरया, पुढ़च्या वर्षी लवकर या” के उद्घोष के साथ विदा हुए विघ्नहर्ता*
(प्रेम चौबे)
वसई ; वसई तालुका में हर्षोल्लाष और धूमधाम से गणपति मनाया जा रहा है। वही क्षेत्र में डेढ़ दिन गणपति का विसर्जन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा गाजे – बाजे के साथ बप्पा की मूर्तियों को लेकर क्षेत्र के कृत्रिम तालाब में विसर्जित किया गया। पालघर ग्रामीण और वसई-विरार, मीरा-भायंदर शहर में कुल 23,876 मूर्तियों का बड़े उत्साह के साथ विसर्जित किया गया।
ज्ञात हो कि पालघर जिले व वसई तालुका में विधि विधान से गणपति की स्थापना की गयी। मंडलों और पंडालों द्वारा अपने – अपने तरीके से पूजा – अर्चना और आरती किया जा रहा है। गणपति के आगमन को लेकर संपूर्ण तालुका गणपतिमय हो गया है।
गणपति स्थापना के बाद डेढ़ दिन की घरों में स्थापित गणपति मूर्तियों का विसर्जन किया गया। इस अवसर पर भक्तों द्वारा बड़े ही हर्षोल्लाष और धूमधाम से मूर्तियों को तालाब में विसर्जन के लिए ले जाया गया। गणेशभक्तों द्वारा इस अवसर पर ढोल मंजीरे व गाजे-बाजे के बीच ‘गणपति बाप्पा मोरया, पुढच्या वर्षी लवकर या’ के उद्घोष के साथ भगवान गणेश को विदाई दी गयी ।
बप्पा की विदाई सुरक्षा को लेकर वसई विरार शहर महानगर पालिका द्वारा चुस्त-दुरुस्थ और चाकचौबंद व्यवस्था की गयी थी। वही तालुका में सुरक्षा और अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस बल भारी संख्या में तैनात किये गए थे।