CrimeFEATURED

विद्युत महावितरण के सहायक अभियंता रिश्वत लेते गिरफ्तार

एक तरफ जहां केंद्र की मोदी सरकार के साथ राज्य की देवेंद्र फडणवीस सरकार भी सरकारी विभागों से भ्रष्टाचार खत्म करने की लगातार कोशिश कर रही है वही सरकारी विभागों के भ्रष्ट अधिकारियों की रिश्वत लेने की आदत कम होने का नाम नहीं ले रही है और लगातार इन सरकारी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार भी हो रहे हैं फिर भी रिश्वत लेने की घटनाओं में कोई कमी नहीं आई है

ये भी पढ़े – रीजेंसी की जेब में है एमएसआरडीसी, एमएसइडीसी,केडीएमसी, और एमआयडीसी के अधिकारी

ताजी घटना राज्य के सिंधुदुर्ग जिले की है महाराष्ट्र राज्य विद्युत महावितरण महामंडल लिमिटेड के सहायक अभियंता हरी महादेव कांबले वहीं के एक कंपनी मालिक से ४३ हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए हैं

ये भी पढ़े – मुंबई मनपा के ३ अभियंता २ लाख रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता की सिंधुदुर्ग जिले के कुडाल एमआईडीसी में कंपनी है उसी कंपनी में ट्रांसफार्मर बिठाया गया था शिकायतकर्ता ने विद्युत महावितरण में अपने ट्रांसफार्मर को डीपी कनेक्शन मिलने के लिए आवेदन किया था इसी कनेक्शन को चालू करने के लिए सहायक अभियंता कांबले ने ४३ हजार रुपये रिश्वत की मांग की यही रकम लेते हुए रंगे हाथो भ्रष्टाचार निरोधी ब्यूरो सिंधुदुर्ग ने आरोपी सहायक अभियंता हरी कांबले को रंगे हाथों गिरफ्तार किया

ये भी पढ़े –  डॉक्टर से 10 लाख हफ्ता वसूलने के आरोप में दोषी, ४ पुलिस वाले पुलिस सेवा से बर्खास्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *