विद्युत महावितरण के सहायक अभियंता रिश्वत लेते गिरफ्तार
एक तरफ जहां केंद्र की मोदी सरकार के साथ राज्य की देवेंद्र फडणवीस सरकार भी सरकारी विभागों से भ्रष्टाचार खत्म करने की लगातार कोशिश कर रही है वही सरकारी विभागों के भ्रष्ट अधिकारियों की रिश्वत लेने की आदत कम होने का नाम नहीं ले रही है और लगातार इन सरकारी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार भी हो रहे हैं फिर भी रिश्वत लेने की घटनाओं में कोई कमी नहीं आई है
ये भी पढ़े – रीजेंसी की जेब में है एमएसआरडीसी, एमएसइडीसी,केडीएमसी, और एमआयडीसी के अधिकारी
ताजी घटना राज्य के सिंधुदुर्ग जिले की है महाराष्ट्र राज्य विद्युत महावितरण महामंडल लिमिटेड के सहायक अभियंता हरी महादेव कांबले वहीं के एक कंपनी मालिक से ४३ हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए हैं
ये भी पढ़े – मुंबई मनपा के ३ अभियंता २ लाख रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता की सिंधुदुर्ग जिले के कुडाल एमआईडीसी में कंपनी है उसी कंपनी में ट्रांसफार्मर बिठाया गया था शिकायतकर्ता ने विद्युत महावितरण में अपने ट्रांसफार्मर को डीपी कनेक्शन मिलने के लिए आवेदन किया था इसी कनेक्शन को चालू करने के लिए सहायक अभियंता कांबले ने ४३ हजार रुपये रिश्वत की मांग की यही रकम लेते हुए रंगे हाथो भ्रष्टाचार निरोधी ब्यूरो सिंधुदुर्ग ने आरोपी सहायक अभियंता हरी कांबले को रंगे हाथों गिरफ्तार किया
ये भी पढ़े – डॉक्टर से 10 लाख हफ्ता वसूलने के आरोप में दोषी, ४ पुलिस वाले पुलिस सेवा से बर्खास्त