FEATURED

धूमधाम से मनाया अग्रवाल समाज कल्याण ने होली स्नेह सम्मेलन

विगत दिनो अग्रवाल समाज कल्याण ने अपना होली स्नेह सम्मेलन रेलवे इंसिटूयट कल्याण मे धूमधाम से मनाया. समाज के अध्यक्ष अनिल कुमार गर्ग ने जानकारी देते बताया कि कार्यक्रम मे कल्याण के आसपास रहने वाले सभी अग्रवाल इस कार्यक्रम मे भाग लेने को उत्सुक रहते है, और खास कर होली स्नेह सम्मेलन मे अपनी उपस्थिति अवश्य दर्ज करवाते है.

अग्रवाल समाज कल्याण के स़चिव नितिन अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम मे समाज सेवी एवं उधोगपति प्रदीप रूंगटा, पी डी सराफ, नवीन बंसल, संजय अग्रवाल, सजंय गोयल, अनिल तुलस्यान, मुकेश जिदंल, डां विवेक अग्रवाल, डां अजय कुमार, डां युवराज चौखे, डां दामोदर , राजस्थान महोत्सव के अध्यक्ष डां नितिन जैन, उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक मध्य रेलवे प्रकाश कनौजिया के अलावा काफी संख्या में शहर के गणमान्य लोग एवं अग्रवाल भाई परिवार के साथ उपस्थित थे,

कार्यक्रम मे जहाँ जमकर फूलों की होली खेली गई, वही राधाकृष्ण जी की फूलों की होली चर्चा मे रही, कार्यक्रम का संचालन तुलसी राम बंसल एवं राजीव गुप्ता ने किया, एवं आभार समाज के कोषाध्यक्ष रजनीश अग्रवाल ने किया.

कार्यक्रम को सफल बनाने मे आत्माराम डिडवानिया, बी पी मित्तल, योगेश गर्ग, मनोज अग्रवाल, जितेन्द्र अग्रवाल, अनिल बंसल, डी पी अग्रवाल, का सहयोग सराहनीय रहा,उपस्थित लोगो ने कार्यक्रम की सरहाना करते हुये आगे भी ऐसे कार्यक्रम करने की सलाह दी।