समाजसेवी पन्नालाल मिश्रा के जन्मदिन पर 70 लोगो ने किया रक्तदान
*अपने जन्मदिन पर स्वयं रक्तदान कर समाज को दिया बेहतर संदेश*
प्रेम चौबे
विरार ; वसई विरार शहर महानगरपालिका अंतर्गत प्रभाग समिति “ब” क्षेत्र में उधोगपति व वरिष्ठ समाजसेवक पन्नालाल मिश्रा के जन्मदिन के अवसर पर भव्य रक्तदान शिविर कार्यक्रम आयोजित किया गया। वही रक्तदान को लेकर युवाओं एवं हर उम्र के लोगों ने खासा उत्साह दिखाया।
यह कार्यक्रम नालासोपारा पूर्व ओसवाल नगरी ,शॉप नं.1 सरस्वती हाईट्स,कार्यालय के प्रांगण में किया गया। अपना 62वॉ जन्मदिन मना रहे पन्नालाल मिश्रा ने स्वतः रक्तदान देकर समाज के प्रति बेमिसाल संदेश दिया है।
वही पूर्व नगरसेवक वैभव पाटिल,अधिवक्ता विनित मिश्रा,अधिवक्ता अनिता देशमुख, विवेक तिवारी,दीपक मिश्रा,विलाश मिश्रा,इमरान खान,प्रशांत नेगी, पत्रकार मुकेश त्रिपाठी ने रक्तदान शिविर मे भाग लेकर महादान किया है।
समाजसेवी व अधिवक्ता विनित मिश्रा ने बताया कि, उक्त शिविर में सरला ब्लड बैंक की टीम की सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा,उन्होंने कहा कि उक्त शिविर में पूर्व नगरसेवक, स्थानीय समाजसेवक व पत्रकार बन्धुओ व अन्य लोगो ने रक्तदान किया है।
जिसमे कुल मिलाकर 70 से अधिक लोगो का ब्लड इकट्ठा किया गया है। यह शिविर सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 4 बजे चलता रहा। इस अवसर पर रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट वितरण किया गया है।