हार के बाद कोहली ने किया टीम में बदलाव,जानिए कोन है वह नया खिलाडी
पुणे वनडे में भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ 43 रनों से हार मिली। इस हार से वेस्टइंडीज ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।कोहली हार के बाद काफी उदास लगे।लेकिन इस हार के बाद विराट कोहली को टीम के दो बड़े खिलाड़ियों की याद आई जो इस सीरीज में अभी तक टीम इंडिया का हिस्सा नहीं रहे हैं।कोहली ने कहा कि, “जब कोहली और हार्दिक दोनों खेलते हैं तो हमें अधिक विकल्प मिल जाता है।
विराट ने कहा, ‘ इस लक्ष्य को हमें हासिल करना चाहिए था। लेकिन हम कोई भी साझेदारी को ज्यादा दूर तक नहीं पंहुचा सके, हालांकि ऐसा बार – बार नहीं होता है। फील्डिंग में हम सही थे। लेकिन हम अपनी तरकीबो को सही अंजाम नहीं दे सके। विंडीज की यह टीम विस्फोटक है और जब उनका दिन होगा, तो वह दुनिया की किसी भी टीम को हराने का जज्बा रखती है। वे शानदार क्रिकेटे खेले और जीत के भी हकदार थे।’
केदार अब टीम में जुड़ गए हैं। उनके आने से हमें बैटिंग में मजबूती मिलेगी।जब आपके पास बैलेंस नहीं होता तो आप एक ही ओर झुकते जाते हैं।हमें उस परफेक्ट बैलेंस के बारे में बात करनी चाहिए जिसकी हमें जरूरत है। ” जाधव अब चोट से उबर गए है।और उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ बचे हुए दोनो वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया में जगह मिल गई है।