सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ का 50वा वार्षिक अधिवेशन कल्याण में
मध्य रेलवे जोन का प्रमुख मान्यता प्राप्त संग़ठन सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ का 50 वा वार्षिक अधिवेशन 20 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक कल्याण में होने जा रहा हैं। संघ के प्रवक्ता अनिल कुमार गर्ग ने जानकारी देते हुये बताया इस अधिवेशन में NFIR के महामंत्री डॉ.एम.राघवैय्या, डॉ.संजीव रेड्डी, राष्ट्रीय अध्यक्ष इंटक, iडी.के.शर्मा,महाप्रबंधक मध्य रेल, जयप्रकाश छाजेड़, अध्यक्ष महाराष्ट्र इंटक, स्वामीनाथन, मुख्य कार्मिक अधिकारी, मध्य रेल एवं संघ मुख्यालय के सभी पदाधिकारी, मध्य रेलवे के पांचों मंडल के संघ पदाधिकारी तथा हज़ारो की संख्या में संघ के कार्यकर्ता एवं रेल कामगार हिस्सा लेंगे। तीन दिवासिय चलने वाले इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.आर.पी.भटनागर करेंगे। तीन दिनों तक चलने वाले इस कामगार महाकुंभ में 21 दिसम्बर को कल्याण में एक विशाल रैली निकाली जायेगी तथा खुले सत्र का आयोजन होगा । जिसे उपस्थित नेतागण संबोधित करेंगे। इस अधिवेशन रेलवे की स्थिति एवं रेल कर्मचारियों की समस्याओं एवं लविंत मांगो पर विचार होगा। इस अधिवेशन में संघ की प्रमुख मांग न्यूनतम वेतन में सुधार कर उसे 26000 किया जाये, रेलवे में NPS रद्द कर पुरानी पेंशन स्कीम सभी पर लागू की जाय। रेल अस्पताल, रनिंग रूमस, रेल आवासों की दशा में सुधार किया जाये एवं रिक्त स्थानों को शीघ्र भरा जाये, ज्ञात रहे कुछ समय पहले संघ ने 28 दिनों तक क्रमिक भूख हड़ताल कर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल मुम्बई स्थित GM बिल्डिंग को म्यूजियम बनाने से रोका था।
I have been surfing online more than 3 hours today, but I never found any interesting article like yours. It is beautiful value enough for me. Personally, if all web owners and bloggers made just right content as you did, the internet will probably be a lot more helpful than ever before. “No nation was ever ruined by trade.” by Benjamin Franklin.