साकेत ज्ञानपीठ के संस्थापक महासचिव श्री प्रमोद तिवारी की मनाई 5 वीं पुण्यतिथि
कल्याण पूर्व में के.जी.से लेकर पी.जी. तक कई शिक्षण संकाय का संचालन करने वाली शिक्षण संस्था साकेत ज्ञानपीठ के संस्थापक महासचिव रहे पूर्व नगरसेवक प्रमोद आर.तिवारी की 5 वीं पुण्यतिथि साकेत मैनेजमेंट कॉलेज परिसर मनाई गई, इस अवसर भारी संख्या में उपस्थित लोगों ने उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इस अवसर पर साकेत ज्ञानपीठ के अध्यक्ष विनोद तिवारी, सचिव साकेतकुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष,शैलेश तिवारी,ट्रस्टी अनिल तिवारी, ट्रस्टी जयेश तिवारी,ट्रस्टी प्रतीक प्रमोद तिवारी,सीईओ शोभा नायर,प्राचार्य एस.के.राजू.मुख्याध्यापिका ममता सिंह,पारसनाथ तिवारी,एडोकेट यू.एस.पांडेय, डॉ.धर्मेंद्र पांडेय,मोनू तिवारी, शुभाष दुबे, विद्यामन्दिर इंग्लिश हाई स्कूल, साकेत जूनियर कॉलेज कला,विज्ञान एवं वाणिज्य, साकेत डिग्री कालेज,साकेत डीएड,बीएड एजुकेशन,साकेत मैनेजमेंट कॉलेज एवं साकेत नसिंग कॉलेज के शिक्षक-शिक्षकेत्तर अधिकारी कर्मचारी-स्टॉफ के साथ ही साकेत परिवार सदस्य, रिश्तेदार,परिचित मित्रगण स्थानीय समाजसेवक उपस्थित थे जिन्होंने स्व.प्रमोद तिवारी को याद करते हुए अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धाजंली दी। बता दें कि स्व. प्रमोद तिवारी एक्स रे रिपोर्ट के एक विशेष धार्मिक अंक के प्रायोजक भी रह चुके हैं और उनके सहयोग से जनहित में एक पुस्तिका प्रकाशित कर निःशुल्क बांटी गईं थी और आज भी सैकड़ो लोग उस पुस्तिका से लाभान्वित हो रहे हैं।