समाज उद्धार समिति द्वारा संचालित श्रीमती जी आर सी हिंदी हाई स्कूल पिसवली में अल्पसंख्यक दिवस धूमधाम से सम्पन्न
समाज उद्धार समिति द्वारा संचालित श्रीमती जी आर सी हिंदी हाई स्कूल पिसवली कल्याण में अल्पसंख्यक दिवस दिनांक 18 दिसंबर 2018 को बड़े ही धूमधाम से सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर संस्था के उप सचिव डॉ जेपी शुक्ला ने संस्था के हिंदी भाषी होने के कारण हिंदी भाषा के प्रचार और प्रसार करने हेतु मार्गदर्शन किया
इस अवसर पर श्रीमती जीआरसी हिंदी हाई स्कूल के प्रांगण में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमे विशेष निबंध स्पर्धा, भाषण स्पर्धा, काव्य पाठ इत्यादि प्रतियोगिताओं का समावेश था
हिंदी भाषा का महत्व और मोबाइल का दुरुपयोग विषय पर विद्यालय के मुख्य अध्यापिका पुष्पा शुक्ला ने महत्व समझाया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के अध्यक्ष बबन चौबे उपस्थित सभी बच्चों को मार्गदर्शन किया साथ ही साथ हिंदी भाषा का महत्व सभी शिक्षकों बच्चों एवं उपस्थित नागरिकों को समझाया
कार्यक्रम का सूत्र संचालन डॉ जेपी शुक्ला जी ने किया एवं आभार प्रकट विद्यालय ली मुख्याध्यापिका पुष्पा शुक्ला ने किया कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को पुरस्कार वितरित किया गया