लूलिया गर्ल निधि झा का गेस्ट अपीयरेंस प्रदीप पांडेय ‘चिंटू’ के साथ ‘माई रे माई हमरा उहे लइकी चाही’ में
उल्लेखनीय है कि अंजलि फिल्म्स क्रिएशन के बैनर तले निर्मित की जा रही फिल्म ‘माई रे माई हमरा उहे लइकी चाही’ की शूटिंग कंप्लीट हो चुकी है। फिल्म के निर्माता निवासी नरेश प्रजापति व राधे गोविन्द गुप्ता हैं।फ़िल्म निर्देशक अजय कुमार झा है। लेखक लालजी यादव हैं। पारिवारिक पृष्ठभूमि पर बन रही यह एक बेहतरीन फिल्म है। कहानी भी हमारे समाज के बीच से ही है, जिसे पर्दे पर ड्रामेटिक अंदाज में लाने की कोशिश की गई है। इसमें भी प्रदीप पांडेय ‘चिंटू’ अपने चिर परिचित अंदाज में नजर आयेंगे। उनके साथ पहली बार मेहमान भूमिका में निधि हैं। निधि और चिंटू का रोमांटिक अंदाज़ दर्शकों को बहुत पसंद आने वाला है। नृत्य निर्देशक डांस राम देवन व संजय कोर्वे हैं। छायांकन महेश वेंकट का है तथा एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर महेश उपाध्याय हैं।