रुक्मणी बाई अस्पताल और पुलिस प्रशासन के उदासीन रवैया से स्थानिक नाराज
स्वदेश मालवीय
कल्याण: कल्याण डोम्बिवली महानगर पालिका के रुक्मणी बाई अस्पताल और पुलिस प्रशासन के उदासीन रवैया आज देखने को मिला. घटना अटाली गांव, संजय नगर, श्मशान भूमि के पास की है जहां पर भावना नामक गर्भवती महिला जब वह कपडे धो रही थी तब उसे विद्युत का करंट लग जाने से उसकी मौत हो गई थी.१.३० बजे हुई उसकी मौत के दौरान उसकी नन्ही लड़की ने रो-रो आस पड़ोस के लोगों को बुलाया लिया .उसके बाद आप पड़ोसियों की मदद से गर्भवती महिला को उठाकर कल्याण के सरकारी अस्पताल रुक्मणीबाई ३ बजे के दौरान लाया गया. इस बीच सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने एक बार भी मृतक महिला को जांचा अस्पताल के बाहर नहीं आये और सीधे मृतक के आस पड़ोस वालों से कह दिया कि यह मामला पुलिस का है पुलिस के आने के बाद वह उसकी जांच करेंगे. जबकि पुलिस भी नहीं आयी जिसकी वजह से गर्भवती महिला की लाश रुकमणी बाई अस्पताल के (बहार)परिसर में ३ घंटे तक पडी रही .निवासियों ने आरोप लगाया कि इस तरह से महापालिका प्रशासन और पुलिस प्रसाशन की लापरवाही के चलते यह मानवता के नाम पर कलंक नजर आती है इस बात को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन के खिलाफ हो हल्ला मचा कर नाराजगी व्यक्त की है