राज्य के मुख्यमंत्री फडणवीस हुए छठ पूजा में शामिल,की विधिवत पूजा,दिया अर्ध्य.
( महेश शर्मा )
मुंबई, कार्यालय संवाददाता. राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई के सांताक्रुज स्थित जुहू चौपाटी में छठ उत्सव महासंघ (रजि.) द्वारा आयोजित छठ पूजा के कार्यक्रम में गुरुवार की रात को शामिल होकर एक नई परंपरा की शुरुआत की है.छठ पूजा के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पहली बार आए है, इससे मुंबई और इसके उप नगरों में रहने वाले लाखों उत्तरभारतीयों खुशी की लहर दौड़ गयी है.
छठ उत्सव महासंघ रजि. मुंबई ने जुहू चौपाटी में छठ पूजा के दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. गुरुवार की रात को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शामिल हुए. महासंघ के अध्यक्ष मोहन गंगा मिश्रा, संयोजक अमरजीत मिश्रा आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षामंत्री विनोद तावड़े ने की, स्वागत समिति से जुड़े विधायक अमित साटम, पराग अलवानी, पूर्व उप महापौर अरुण देव, उधोगपति वासुदेव शिंदे, प्रसाद लाड, उघोगपती मोहित कंबोज, भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता श्वेता शालिनी आदि भी पूजा के भव्य कार्यक्रम में उपस्थित हुए और धार्मिक आयोजन में जुटे हजारों श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान दिया.