मुम्बई पुणे एक्सप्रेस वे पर भीषण दुर्घटना,5 युबको की दर्दनाक मौत.ओमनी – टेम्पो टक्कर,
सोमवार सुबह ४:00 बजे पनवेल के पास मुंबई पुणे एक्सप्रेस वे पर ओमनी कार और टैंपू में भीषण टक्कर होने से पांच युवकों के मृत्यु होजाने की दर्दनाक घटना सामने आई है घटना पुणे से मुंबई की तरफ आने वाली एक्सप्रेस वे पनवेल के पास स्थित आदराइ गांव के पास हुई है
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभी मृतक मुम्बई के मानखुर्द के निवासी थे.और पुणे एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे.इसी दौरान पनवेल से थोड़ी दुरी पर स्थित आदराई गाव के पास उनकी गाडी खराब हो गयी.और ओमनी कार में सवार सभी लोग एक्सप्रेसवे पर ही धक्का मारकर अपनी गाडी को मुम्बई की तरफ बनबाने के लिए लेकर आरहे थे.इसी दौरान तेजी से आ रहे टेंपो ने पीछे से ओमनी कार को जोरदार टक्कर मारी जिससे ओमनी कार को धक्का मार रहे लोग टेम्पो के चपेट में आगये.इसमें तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो घायलो को पास के ही कामोठे स्थित एमजीएम अस्पताल में ले जाये जाने के दौरान मृत्यु हो गई.जबकि एक युवक को गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल में भारती किया गया है.जबकि टेम्पो ड्राईवर के घटना स्थल से फरार हो जाने की सूचना hai