content="KEMyuGIB3Mjc5GDYHifwbNFsBuU_f-hMJSIMcM0_iUs" /> मुम्बईकरो के लिए वहू प्रतीक्षित एसी लोकल शुरु,बोरीबली से आज शुरुवात. – मुंबई आसपास
FEATUREDLatestRailway

मुम्बईकरो के लिए वहू प्रतीक्षित एसी लोकल शुरु,बोरीबली से आज शुरुवात.

(म विजय)

मुंबई करो को एसी लोकल में ठंडी व सुखद यात्रा का बहुप्रतीक्षित सपना अब साकार होने जा रहा है भारत की पहली बताना वातानुकूलित उपनगरीय ईएमयू ट्रेन की शुरुआत सोमवार सुबह 25 दिसंबर को की गई मुंबईकरों को नई साल की सौगात के रूप में पहली एसी लोकल ट्रेन सोमवार 25 दिसंबर 2017 को अपने ऐतिहासिक प्रारंभिक सफर की शुरुआत बोरीवली स्टेशन से की इस ट्रेन को राज्य के शिक्षा मंत्री विनोद तावडे, भाजपा मुम्बई अध्यक्ष आशीष शेलार,एवम किरीट सोमय्या ने हरी झंडी दिखा कर शुरुवात की. सुबह 10:30 बजे बोरीवली स्टेशन से छूटकर चर्चगेट स्टेशन पहुंचेगी शुरुआत ये लोकल चर्चगेट और बोरीवली स्टेशनों के मध्य 25 दिसंबर से 29 दिसंबर 2017 तक प्रायोगिक तौर पर प्रचलित होगी तत्पश्चात 1 जनवरी 2008 से नियमित सेवा के तौर पर एसी लोकल से चर्चगेट और विरार स्टेशनों के मध्य निर्धारित टाइम टेबल के अनुसार चलेगी इस प्रकार 1 जनवरी 2018 से इस लोकल ट्रेन की फुल 12 सेवाएं होगी इनकी विशेष आवश्यकता को देखते हुए इसे शनिवार एवं रविवार को परिचालित नहीं करने का निर्णय लिया गया है 1 जनवरी 2018 से एसी लोकल ट्रेन की निर्धारित टाइम टेबल के अनुसार वर्तमान में चल रही ट्रेन की जगह होगी इस प्रकार ऐसी लोकल ट्रेन चालू होने के बावजूद पश्चिम रेलवे के उपखंड पर अपनी सेवाओं की दैनिक संख्या 1355 ही बनी रहेगी 12:00 से 8:00 से चर्चगेट और विरार स्टेशनों के बीच ट्रेन सेवाएं रहेगी जो दोनों तरफ से मुंबई सेंट्रल दादर बांद्रा अंधेरी बोरीवली और वसई रोड स्टेशन पर रुकेगी, इसी प्रकार की सेवाएं चर्चगेट और सेवाएं होंगी जो दोनों में मुंबई सेंट्रल दादर बांद्रा अंधेरी स्टेशन पर ही ठहरेगी एक सेवा होगी जो सभी स्टेशनों पर ठहरेगी एसी लोकल ट्रेन में भी महिलाओं के लिए डिब्बे को आरक्षित किया गया है तथा वरिष्ठ नागरिकों दिव्यांगों के लिए चिन्हित की गई है

चर्चगेट सिरे से पहला और 12वां डिब्बा महिलाओं के लिए आरक्षित रखा गया है तथा दूसरा और ग्यारहवां डिब्बा में 7 सीटें वरिष्ठ नागरिकों के लिए एवं चौथे एवं सातवें डिब्बे में 10 सीटें दिव्यांगों के लिए चिन्हित की गई है पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने के लिए हर डिब्बे में निर्धारित आरपीएफ कांस्टेबल की तैनाती की गई है इसी प्रकार ट्रेन में किसी भी प्रकार की तकनीकी खामी को दुरुस्त करने के लिए टेक्नीशियनों को भी नियुक्त किया गया है आने वाले स्टेशन के अनुसार प्लेटफार्म की स्थिति को देखते हुए दरवाजे की दिशा से संबंधित खुद घोषणाओं को भी सुनिश्चित किया जाएगा एसी लोकल इएमयू की यात्रा का किराया प्रथम श्रेणी की यात्रा टिकट के वर्तमान किराए के बेस्ट किराए का खुदा होगा यद्यपि शुरूआती 6 महीनों की अवधि में एसी ईएमयू की यात्रा का किराया प्रथम श्रेणी की एकल यात्रा टिकट के वर्तमान किराए के किराए का १.२ लिया जाएगा

ऐतिहासिक पृष्ठभूमि

पश्चिम रेलवे लाइन पर पहेली इलेक्ट्रिकल ईएमयू ट्रेन 5 जनवरी 1928 को कुलाबा और बोरीवली के बीच चली थी की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए नई तकनीकी वाले यह मेरे को मेंटेनेंस के लिए अप्रैल 2013 में एक नई कार सेट की शुरुआत हुई 90 वर्षों में सेवाओं में तेजी से बढ़ोतरी हुई है आज पश्चिम रेलवे पर 89 रेको के माध्यम से 1355 उपनगरीय सेवाएं परिचालित की जा रही है जिसमें प्रतिदिन लगभग 35 लाख यात्री सफर करते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *