content="KEMyuGIB3Mjc5GDYHifwbNFsBuU_f-hMJSIMcM0_iUs" /> बैंक खाते को हेक करके निकाली लाखो की रकम , कुल आठ शिकायत पुलिस में दर्ज – मुंबई आसपास
CrimeFEATUREDLatestNationalNewsSocial

बैंक खाते को हेक करके निकाली लाखो की रकम , कुल आठ शिकायत पुलिस में दर्ज

डोम्बिवली(संवाददाता) : शहरों के बैंक खाते धारकों मै धारणा बनती जा रही है कि उनका पैसा अब बैंक में भी सुरक्षित नहीं है .पिछले 48 घंटे के दौरान केनरा बैंक के ७ तो यूनियन बैंक के एक खाते से यानी कुल 8 बैंक खाताधारकों के अकाउंट से लाखों रुपए निकाल लिए जाने का मामला क्रमश , डोम्बिवली के तिलक नगर और रामनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है यह पैसा खातेधारको का अकाउंट नंबर हैक करके दिल्ली में बैठे चोर द्वारा निकाल लिए जाते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डोंबिवली के पाटकर रोड स्थित केनरा बैंक के 7 खातेदार को के अकाउंट से और यूनियन बैंक के एक खातेधारक के अकाउंट से किस्तों में पैसे निकाल लिए जाने की शिकायत स्थानीय पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है इस तरह केनरा बैंक से सवा ₹2,00,000 तो यूनियन बैंक के खाते से ₹1,00, 000 निकालने की शिकायत दर्ज है पुलिस सूत्रों का मानना है कि ATM और नेटवर्किंग बैंकिंग प्रणाली के वजह से यह खाताधारकों का अकाउंट नंबर हैक किया जाता है वह किसी अंजान व्यक्ति के द्वारा जो दूर बैठकर (दिल्ली ) खाते धारको के पेसे आसानी से निकाल लिए जाते हैं बतादे खातेधारको के नुकसान की भरपाई के लिए पहले तो बैंक आनाकानी करना शुरु कर देती है उसके बाद उनकी शिकायत अगर पुलिस में दर्ज है तो दर्ज की कॉपी अपने पास लेकर उस पर विचार विमर्श करने के लिए रख लेती  है लेकिन अब तक हुए बैंक खातेधारको के अकाउंट नंबर को हैक करके निकाले गए पैसे का कोई प्रति उत्तर के रूप में लाभ धारकों को नहीं मिल सका है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *