पालघर यात्रियों से भरी बस पलटी, 11 लोग हुए घायल
मुंबई के पालघर में बुधवार को एक गाड़ी को साइड देने के चक्कर में यात्रियों से भरी बस पलट गई. बस में 90 से ज्यादा यात्री मौजूद थे. इस हादसे में 11 लोगों को गंभीर चोट आई है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत बस से बाहर निकाला और सफाला के प्राथमिक आरोग्य केंद्र में भर्ती कराया. जानकारी के अनुसार मुंबई से पालघर से एक बस यात्रियों को लेकर चली थी. बस अभी तालुका टेंभी-खोडावे सफाले के पास पहंची थी कि पीछे से आ रही एक गाड़ी ने उसे ओवरटेक करने की कोशिश की. गाड़ी को जगह देने के लिए बस ड्राइवर ने जैसे ही बस को थोड़ा किनारे किया वह अनियंत्रित होकर पलट गई. जिस समय हादसा हुआ उस वक्त बस में 90 यात्री मौजूद थे. हादसे में 11 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. सभी घायलों को सफाला के प्राथमिक आरोग्य केंद्र में भर्ती करा दिया गया है.