content="KEMyuGIB3Mjc5GDYHifwbNFsBuU_f-hMJSIMcM0_iUs" /> देख तमाशा काँग्रेस का ! – मुंबई आसपास
FEATUREDNationalPolitical

देख तमाशा काँग्रेस का !

(कर्ण हिंदुस्तानी )
जैसे जैसे २०१९ नज़दीक आता जा रहा है , वैसे वैसे कांग्रेस के दिमाग में हार का खतरा फिर एक बार मंडराने लगा है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी के तीखे तेवर भाषणों में दिखने लगे हैं। साठ साल तक देश की जनता को मुर्ख बनाकर लूटने वाली कांग्रेस अब अपनी सभी गलतियों की सजा मोदी को देने के लिए आतुर दिख रही है। देश की चिकित्सा  व्यवस्था से लेकर काले धन को वापस लाने तक के लिए मोदी सरकार को कोसने वाली कांग्रेस और उसके पिछलग्गू राजनीतिक दल बलात्कार की घटनाओं के लिए भी सीधे तौर पर मोदी को ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं। विदेश नीति को चौपट करने वाली पिछली सरकारों पर कोई कुछ नहीं बोलता। किसी शहर में अगर कोई नाला गंदगी की वजह से जाम हो गया तो उसके लिए भी मोदी को कोसने  वाले राजनीतिक दल देश में मौजूद हैं। सोशल मीडिया पर तो एक व्यक्ति ने स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाते हुए लिखा कि आज भी लोग खुले में शौंच कर रहे हैं , कहाँ है स्वच्छता अभियान ? ऐसे लोगों को क्या कहा जाए ? क्या स्वच्छता अभियान को सफल बनाने की ज़िम्मेदारी सिर्फ मोदी की है , क्या जनता का अपने देश के प्रति कोई फ़र्ज़ नहीं बनता है।  देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस तो हद से ज्यादा बेशर्म हो चली है। मोदी के विरोध में अनाप शनाप बोलना इस कांग्रेस का नित्य कर्म हो चला है। इसी कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर तो पकिस्तान में जाकर मोदी सरकार को गिराने के लिए मदद की गुहार लगाते हैं। राहुल गाँधी चारा घोटाले में दोषी करार दिए गए लालू प्रसाद यादव से अस्पताल में जाकर मिलते हैं। मगर कोई हंगामा नहीं होता। मोदी के साथ आसाराम बापू की तसवीरें प्रकाशित कर कांग्रेस क्या साबित करना चाहती है ? जिस राहुल गाँधी को राजनीती विरासत  में मिली हो वह राहुल गाँधी क्या जानेंगे कि राजनीती में शून्य से शिखर तक पहुँचने के लिए कितनी मेहनत करनी पड़ती है। पूरे देश में राजनीतिक जोकर के रूप में विख्यात राहुल गाँधी को यदि थोड़ी सी भी अक्ल है तो मोदी से राजनीती के गुण सीखने चाहिए। आज कांग्रेस को मोदी के मन की बात पर होने वाले खर्च दिखते हैं मगर पूर्व प्रधानमंत्रियों द्वारा विदेश दौरे के समय रिश्तेदारों की फ़ौज ले जाना दिखता नहीं  था क्या ? हर बात के लिए मोदी को ज़िम्मेदार ठहराना कांग्रेसी तमाशे से ज्यादा कुछ नहीं है। इसलिए पूरा देश बोल रहा है , देख तमाशा कांग्रेस का !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *