दलाल ने सॉफ्टवेयर से बुक किए 86 लाख के 4000 ई-टिकट, गिरफ्तार
वेस्टर्न रेलवे ने त्यौहारों को देखते हुए रेल्वे के आरक्षण टिकिट दलालों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया हुआ है। और इसमें रेल्वे को लगातार सफलता मिल रही है वेस्टर्न रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार ‘आरपीएफ (वेस्टर्न रेलवे) ने पिछले 20 दिनों के दौरान 1400 छापों को अंजाम दिया। छापेमारी में पकड़े गए 244 दलालों से 1.06 करोड़ रुपये के फजी टिकट बरामद किए है । आज रेल्वे के विजिलेंस स्क्वॉड ने मुंबई के वसई के आनंद नगर के गीत ट्रैवल्स नाम की ट्रैवल एजेंसी के मालीक विमल चंद्रा को गिरफ्तार किया है। और उसके पास से अवैध तरीके से बुक किए गए तीन लाख रुपये के 78 ई-टिकट बरामद हुए हैं।
रेलवे के स्क्वॉड ने विमल के पास से 86 लाख रुपये कीमत के 4000 से ज्यादा पुराने ई-टिकट बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि अवैध सॉफ्टवेयर के जरिए टिकट बुकिंग के लिए उसने 61 लोगों की आईडी का इस्तेमाल किया था। उलेखनीय है कि इससे पहले 2 और 3 नवंबर को देशभर में दलालों के खिलाफ चलाई गई मुहिम में 16 लाख की कीमत वाले 900 टिकटों के साथ 40 दलालों को गिरफ्तार किया गया था। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि त्यौहार के सीजन में टिकटों की मांग बढ़ जाती है लिहाजा ऐसे टिकटों को यात्रियों को काफी ज्यादा पैसे लेकर बेचा जाता था। रेलवे का दलालों के खिलाफ ये विशेष अभियान 30 नवंबर तक जारी रहेगा।