कल्याण एंटी रॉबरी स्क्वायड की कार्रवाई; दो इरानी युवक से चोरी के ८ मामले उजागर
(स्वदेश मालविया)
कल्याण : स्थानिक परिमंडल ३ के अंतर्गत एंटी रॉबरी स्क्वायड दल ने दो इरानी चोरों को गिरफ्तार किया है . गिरफ्तार किए गए आरोपी में से एक का नाम जाफर यूसुफ जाफरी उर्फ चव्हाण, निवासी आंबिवली तो दूसरा आरोपी जफर गुलाब ईराणी उर्फ मुंडिया उम्र २० साल यह भी निवासी आंबिवली का है यह दोनों के पास से १२ महंगे मोबाइल और चोरी की हुई मोटरसाइकिल बरामद की गई हैजप्त किया हुवा माल कीमत कुल १,६४,००० के करीब बताई गई है इसके अलावा डोंबिवली नारपोली, उल्हासनगर, कोल्सेवाड़ी , श्रीनगर, कापुर वाडी, तिलक नगर ऐसे कई स्थानों पर इन दोनों के खिलाफ कुल ८ मामले दर्ज किए गए हैं इस मामले में कल्याण परिमंडल ३ के पुलिस उपायुक्त डॉक्टर संजय शिंदे के मार्गदर्शन पर एंटी रॉबरी दल ने जांच के काम अंजाम दिया है