आर पी एफ ने कायम रखी इमानदारी की मिसाल.
(म विजय )
टिटवाला रेलवे स्टेशन पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल के दो जबानो द्वारा यात्री के एक लाख से अधिक मूल्य के नकदी एवम सामन बापस कर इमानदारी की एक मिसाल कायम की है. ज्ञात हो की टिटवाला रेलवे स्टेशन पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल के दो जबान दीपू सिंह चौधरी ओर अनुज यादव को गश्त के दौरान टिटवाला लोकल में एक बैग लाबरिस मिला. जिसकी जांच करने पर उसमे एक एप्पल कम्पनी का लैपटॉप स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक का कार्ड,और 14370 रुपये नगद और अन्य महत्तपूर्ण डॉक्यूमेंट मिले. इसे वो ले जाकर रेलवे सुरक्षा बल कार्यालय में जमा करवा दिया. आज सुबह जब वो यात्री अपना बैग ढूंढते सुरक्षा बल ठाणे में आया तो उससे आवश्यक पूछताछ कर बैग उसके हवाले कर दिया गया.