content="KEMyuGIB3Mjc5GDYHifwbNFsBuU_f-hMJSIMcM0_iUs" /> अर्चना प्रजापति ने कहा – है तुझे सलाम इण्डिया – मुंबई आसपास
EntertainmentFEATUREDLatest

अर्चना प्रजापति ने कहा – है तुझे सलाम इण्डिया

(रामचंद्र यादव )
बॉलीवुड सिनेजगत में मजबूती से  पांव जमा रही चुलबुली अदाकारा अर्चना प्रजापति ने दिल से उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि ‘है तुझे सलाम इण्डिया’। जी हां, नवोदित अदाकारा अर्चना के जेहन में देश भक्ति कूट-कूट कर भरा हुआ है, मगर आज की दो मुही राजनीति से वे बिल्कुल परे हैं। हिंदू मुस्लिम सिक्ख ईसाई, आपस में हैं भाई-भाई का अनुसरण कर रही अर्चना शीघ्र ही बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री कर रही हैं हिंदी फ़िल्म “है तुझे सलाम इण्डिया” से। इस फ़िल्म में वे एक पत्रकार की भूमिका निभा रही हैं। यह एक यदेशभक्ति फ़िल्म है, जिसकी पृष्टभूमि बिहार है।
 रेडवुड प्रोडक्शन की प्रस्तुति फ़िल्म ‘है तुझे सलाम इण्डिया’ के निर्माता अरबाज़ भट्ट हैं। निर्देशक अवनीश कुमार हैं। शादाब सिद्दीकी इस फ़िल्म में सह निर्देशक और प्रोजेक्ट डिजाइनर हैं। अर्चना प्रजापति के साथ फ़िल्म में एजाज खान, आर्य बब्बर, मुश्ताक़ खान, स्मिता गोंदकर, सलमान भट्ट, गुलशन पांडेय, जावेद हैदर, मीर सरवर और कमल प्रीत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *