अग्रवाल समाज कल्याण द्वारा डॉ. मुकेश गौतम को साहित्य अकादेमी पुरस्कार मिलने पर बधाई
अग्रवाल समाज कल्याण एवं टिकट चेकिंग वेलफेयर एसोसिएशन ने युवा कवि डॉ.मुकेश गौतम को महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादेमी द्वारा इस वर्ष का अकादेमी पुरस्कार दिए जाने पर उनका अभिनंदन किया है। डॉ. मुकेश गौतम को विगत दिवस मुंबई में आयोजित अकादेमी के सम्मान समारोह में इस वर्ष कविता के लिए साहित्य अकादेमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।सम्मान समारोह में वरिष्ठ मंत्री विनोद तावड़े, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला, राज्य मंत्री और फिल्म सिटी के उपाध्यक्ष अमरजीत मिश्रा, प्रसिद्ध फिल्म गीतकार समीर भी उपस्थित रहे।
डॉ. गौतम को बधाई देते हुए अग्रवाल समाज कल्याण के संरक्षक समाजसेवी एवं उधोगपति महेश अग्रवाल एवं समाज के अध्यक्ष अनिल कुमार गर्ग ने कहा कि डॉ. गौतम लंबे समय से सृजनरत है और अग्रवाल समाज के अनेक समाज कार्यों में उन्होंने हमेशा सहयोग किया है। डॉ.गौतम का साहित्य समाज बोध का साहित्य है और पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्त्वपूर्ण विषय पर उन्होंने सार्थक लेखन किया है।
टिकट चेकिंग वेलफेयर एसोशिएशन के श्री डी वी रमन ने कहा कि डॉ.मुकेश गौतम एक हास्य कवि के रूप में पूरी दुनियां में विशेष पहचान रखते है साथ ही वे पर्यावरण संरक्षण को लेकर अपने साहित्य के माध्यम से देश में अलख जगाने का एक महत्त्वपूर्ण कार्य भी कर रहे है। रमन ने कहा कि महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादेमी ने कविता के क्षेत्र में दिए जाने वाले सम्मान से डॉ. गौतम को सम्मानित करके एक सराहनीय कार्य किया है और इसके लिए हम एसोसियेशन की तरफ से अकादेमी का भी आभार व्यक्त करते है।
उल्लेखनीय है कि विगत दिवस के सी कॉलेज सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में मुकेश गौतम को उनकी कविता पुस्तक “प्रेम समर्थक है पेड़” के लिए इस वर्ष का अकादेमी पुरस्कार देकर समनित किया गया है। इस पुस्तक में वृक्ष संरक्षण जैसे महत्त्वपूर्ण विषय पर मुकेश गौतम की लगभग एक सौ कविताएं संग्रहित है।
डॉ.मुकेश गौतम को साहित्य अकादेमी पुरस्कार मिलने पर कल्याण परिसर के अनेक सामाजिक संगठनों ने उन्हें बधाई दी है।